S Shankar Daughter Aishwarya Married Pics: इंडियन 2 के डायरेक्टर की बेटी ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने चेन्नई में तरुण कार्तिकेयन संग शादी कर ली. इस शादी में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज वायरल हैं. फोटोज में रजनीकांत और कमल हासन जैसे स्टार्स पोज देते दिख रहे हैं.
शादी में पहुंचे ये गेस्ट
कमल फोटो में ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. वहीं रजनीकांत को क्रीम कलर के आउटफिट में देखा गया. इस शादी में एक्ट्रेस नयनतारा पति विग्नेश शिवान के साथ पहुंचीं. मणिरत्नम, सूर्या, चियां विक्रम, कार्ति जैसे स्टार्स ने भी ये शादी अटेंड की.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, एस शंकर को बेटी की शादी की बधाई देते नजर आए. शादी के खास मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
कपल का ऐसा था लुकऐश्वर्या और तरुण के शादी के लुक की बात करें तो ऐश्वर्या को रेड कलक के आउटफिट में देखा गया. उन्होंने अपने लुक को हैवी जूरी से कंप्लीट किया. न्यूड मेकअप और माथापट्टी में ऐश्वर्या बहुत सुंदर लग रही हैं. वहीं तरुण गोल्डन कलर के धोती कुर्ते में नजर आए. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लग रही है.
ऐश्वर्या एस शंकर की बड़ी बेटी हैं और वो प्रोफेशन से डॉक्टर है. ये उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी क्रिकेटर दामोदरन रोहित के साथ हुई थी. लेकिन ये शादी चल नहीं पाई.
एस शंकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कमल हासन के साथ फिल्म इंडियन 2 पर काम कर रहे हैं. वो रजनी कांत के साथ शिवाजी: द बॉस, Enthrian और Enthrian 2 में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर को रैपअप किया है.
ये भी पढ़ें- 9 महीने में ही एक्ट्रेस ने छोड़ा Pandya Store, बोलीं- कम स्क्रीन टाइम से फ्रस्टेट हो गई, कैरेक्टर का ग्राफ नहीं बढ़ा