छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा मौनी रॉय अब बड़े पर्दे भी अपना आगाज़ कर चुकी हैं. मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी चंद बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों शेयर किया है. बता दें कि मौनी कलर्स चैनल के पसंदीदा सीरियल ‘नागिन’ से मशहूर हुईं और लोगों के दिलों में बस गईं. इन दिनों छुट्टी का मज़ा ले रही अभिनेत्री अलग-अलग अंदाज़ में बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में वह बिकिनी में भी नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों में मौनी ने काफी फेम हासिल किया है. वह सीरियल के साथ-साथ सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकीं मौनी रॉय कई मौकों के दौरान ग्लैमरस अंदाज में नज़र आईं.