टीवी सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन के' से मशहूर हुई अभिनेत्री रूपल त्यागी ने टेलीविजन इंडस्ट्री पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखकर कई मुद्दों पर तल्ख टिप्पणी की है. अपनी चिंताओं को विस्तार से लिखते हुए उन्होंने महिलाओं के हक की बात की है. साथ ही अपने निजी अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने तनाव से उबरने की भी बात की है.
इंस्टाग्राम पर रूपल त्यागी ने लिखा, "महिलाओं के शरीर, कलर, कद और वजन पर चर्चा करना प्रगतिशील कदम नहीं है". उन्होंने कहा कि ये सब औरतों के शरीर की बुनियादी शारीरिक संरचना है. इससे उन्हें लज्जित होने की जरूरत नहीं है. टीवी अदाकारा टीवी शो के बनाने वालों पर भी जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि चीजें इतनी बुरी नहीं हैं जितनी दिखाई जाती हैं.
पोस्ट में उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि टीवी प्रोड्यूसर्स को ऐसे शो बनाने चाहिए जो औरतों के शरीर के बारे में ना हो. उन्होंने टीवी के लिए प्रगतिशील कंटेट मुहैया कराने वालों की हौसला अफजाई की जाए. अपने विचारों के बारे में बात करते हुए रूपल कहती हैं, "ये अचानक लिया हुआ फैसला नहीं था. मेरे कहने से कोई किसी की जिंदगी में कुछ बदलने नहीं जा रहा है. मगर इतना जरूर है अगर मैंने किसी का दृष्टिकोण बदल दिया तब हम समझेंगे कि किसी का विचार बदलने में कामयाब हो गये."
कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा से लेकर इन 5 एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए बढ़ाया अपना वजन, जानिए एक्टिंग में वापसी कर रही हैं करिश्मा कपूर, रिलीज हुआ उनकी वेब सीरीज 'मेंटलहुड' का ट्रेलर