मुम्बई: जी टीवी के रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़' के तीसरे सीजन के तीन जजों में से एक जज थीं सोनाली बेंद्रे. सोनाली को हाई ग्रेड कैंसर होने के चलते उन्हें हुमा कुरैशी से रिप्लेस किया गया है. हुमा कुरैशी ने 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज 3' की शूटिंग भी शुरु कर चुकी हैं. हुमा ने कल यानी मंगलवार के दिन शो का पहला एपिसोड शूट किया.
बता दें कि जी टीवी के इस रिएलिटी शो के पहले दो सीज़न को भी सोनाली बेंद्रे जज कर चुकी हैं. ये लगातार तीसरा मौका था जब सोनाली बच्चों के एक्टिंग से संबंधित इस रिएलिटी शो की जज बनायी गयी थीं.
बता दें कि सोनाली बेंद्रे 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज 3' के चार एपिसोड शूट कर चुकी थीं. 3 जून को उन्होंने आखिरी बार इस शो के लिए शूट किया था. गौरतलब है कि 18 जून को हुए शो के लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर सोनाली बेंद्रे मौजू्द नहीं थीं.
शो का पहला और दूसरा एपिसोड पिछले शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलीकास्ट किया गया था. इस शनिवार और रविवार को भी सोनाली शूट किये गये बाकी दो एपिसोड में नजर आएंगीं.
शो के दो अन्य जज विवेक ओबेरॉय और सेट डिजाइनर से फिल्म निर्देशक बनें उमंग कुमार हैं. हमने दोनों से सोनाली की बीमारी को लेकर संपर्क किया, मगर दोनों से फिलहाल कोई बात नहीं हो पाई.