Bigg Boss 12: घरवालों ने रची दीपिका को आउट करने की साजिश, देखें वीडियो
एबीपी न्यूज़ | 16 Oct 2018 01:40 PM (IST)
Bigg Boss 12: दीपिका को भी इस बात एहसास है कि सभी घरवाले उसके खिलाफ हो चुके हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में जोड़ियों के ब्रेकअप के बाद आज जबरदस्त हंगामा होने वाला है. सीक्रेट रूम से वापस आने बाद ही अनूप जलोटा और श्रीसंत ने अपने इरादे जाहिर करते हुए साफ कर दिया था कि वह किसी भी हाल में दीपिका से बदला लेकर रहेंगे. कलर्स टीवी की ओर से अब आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. जिसमें साफ मालूम चल रहा है कि घरवालों ने मिलकर दीपिका को आउट करने की पूरी तैयारी कर ली है. चैनल की ओर से जारी किए गए प्रोमो में सबसे पहले श्रीसंत करणवीर से बात कर रहे हैं. श्रीसंत ने करणवीर से कहा है, ''हम अब टीम बनाकर खेलेंगे. दीपिका को इस बात का अहसास नहीं होना चाहिए कि वह अकेली है. लेकिन सब लोगों को उसके खिलाफ ही रखना है.'' इसके बाद अनूप जलोटा ने भी कहा, ''हां अब पूरा घर दीपिका के खिलाफ है. हम सब लोग मिलकर उसे इस हफ्ते ही घर से बाहर कर देंगे. दीपिका के खिलाफ ही खेलना है.'' जसलीन ने भी सुरभी से बात करते हुए कहा है, ''अभी पूरे घर की विलेन वही है. अभी सब लोगों को नाम लेना हो तो वो दीपिका का ही लेंगे.'' हालांकि दीपिका को भी इस बात का एहसास हो गया है कि वह पूरे घर के निशाने पर आ चुकी हैं. दीपिका ने करणवीर से बात करते हुए कहा, ''मुझे नहीं लगता मैंने कुछ गलत किया है. मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं. मैंने श्रीसंत का नाम लेकर कोई गलती नहीं की.''