हिना खान जो वर्तमान में 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' की शूटिंग कर रही हैं. इस शो में हिना के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में शो की शूटिंग के दौरान हिना के साथ एक हादसा हो गया. एक सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने खुद को जला लिया. हिना अपने सीन की शूटिंग में इतनी मशगूल हो गईं थीं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि आग से उनका हाथ जल गया है.
हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जले हुए हाथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कभी जब आप किसी सीन की शूटिंग में इतने मशगूल हो जाते हैं कि आपको पता ही नहीं चलता है कि आप जल गए हैं." हालांकि हिना ने इसके बाद भी अपनी शूटिंग पूरी की.
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 185 से ज्यादा की मौत, 500 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने की हमले की निंदा