Swayamvar Mika Di Vohti: कुछ ही दिनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक बैचलर अपनी राजकुमारी के साथ हमेशा के लिए सेट होने वाले हैं. अगर आप टीवी देखते हैं, तो आपको पता होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मनोरंजन जगत के मीका सिंह (Mika Singh) की, जो 45 साल की उम्र में स्वयमंवर के जरिए अपनी राजकुमारी ढूंढ रहे हैं और अब उनकी मदद करने टीवी क्वीन हिना खान (Hina Khan) भी पहुंच गई हैं.


स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’ (Swayamvar Mika Di Vohti) का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना खान की जबरदस्त एंट्री देखी जा सकती है. वीडियो की शुरुआत में हिना कहती हैं कि, ‘किसी और के प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना आना चाहिए.’ इसके बाद वह मीका की सभी दुल्हनों यानी कंटेस्टेंट्स को दूल्हे राजा के लिए तैयार करवाती हैं. वह कंटेस्टेंट्स को कभी वॉक करना सिखाती हैं, कभी पल्लू गिराना सिखाती हैं, तो कभी कातिलाना अदाएं दिखाने को कहती हैं.






वीडियो में देखा जा सकता है, कंटेस्टेंट्स मीका सिंह का दिल चुराने के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं. इस दौरान हिना खान बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज में लाजवाब लग रही हैं. उन्होंने मैसी बन के साथ न्यूड मेकअप से अपने लुक को स्टनिंग बनाया है. प्रोमो वीडियो में हिना खान की जबरदस्त एंट्री बताती है ये एपिसोड शानदार रहा.


यह भी पढ़ें


अक्षय कुमार की फिल्म 'Capsule Gill' का दमदार फर्स्ट लुक जारी, जानें क्या है फिल्म की बैकग्राउंड स्टोरी


पहली फिल्म की नाकामी का नहीं पड़ा असर, Manushi Chhillar के हाथ लगी ये तीसरी बड़ी फिल्म