Hina Khan Shared Funny Video : रमजान का पाक महीना 12 मार्च से शुरू हो गया है. आम लोगों से लेकर टीवी सेलेब्स ने भी इस दिन की बधाई फैंस को दी है. वहीं कई सेलेब्स ने रमजान का पहला रोजा भी रखा है. इस लिस्ट में हिना खान का नाम भी शामिल है. हिना ने रमजान का पहला रोजा रखा था. एक्ट्रेस ने सहरी से लेकर इफ्तार तक की झलक भी फैंस को दिखाई थी. इस बीच हिना ने ये भी बताया कि कैसे रील्स की वजह से उनका पहला रोजा ही मुश्किल हो गया है. अब ऐसी कौन सी रील्स हैं जिनकी वजह से हिना को पहला रोजा रखना मुश्किल हो गया चलिए आपको बताते हैं. हिना खान का रील्स की वजह से पहला रोजा हुआ मुश्किल दरअसल, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो अपना इंस्टाग्राम चलाती नजर आ रही हैं. वहीं, उनकी इंस्टा फीड पर सिर्फ और सिर्फ बढ़िया-बढ़िया खाने की रील्स आ रही हैं, जिन्हें देख रोजे में हिना को वो पकवान खाने का मन हो रहा है. लेकिन उनका रोजा है. ऐसे में हिना को बस वो अच्छा खाना देखकर ही मन भरना पड़ रहा है जो उनके लिए मुश्किल हो रहा है. हालांकि हिना ने इसे एक फनी वीडियो के तरह लिया है.
वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे -ऐसे कमेंट्स
हिना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में यूजर्स से पूछा है कि- 'क्या आपके साथ भी ऐसा होता है'. वहीं यूजर्स ने भी हिना के इस सवाल पर मजेदार जवाब दिए हैं. एक यूजर ने लिखा-' अरे आप फोन ही क्यों इस्तेमाल कर रही हैं हाहाहा'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'हाहाहा ये तो सच है'. एक और यूजर ने कमेंट किया- 'हां मुझे भी खाने की रील्स ही दिखाई दे रही हैं.' एक अन्य ने कमेंट किया- 'आज मेरे साथ भी यही हुआ है कि मुझे लगा सिर्फ मेरे साथ ऐसा होता है लेकिन ये तो आपके साथ भी है हाहाहा". एक और यूजर ने लिखा- हिना जी मुझे भी नवरात्रि में ऐसे ही रील्स आती हैं.