Hina Khan Angry On Pak Fans:भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव का असर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स पर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर स्टार्स जवानों की सलामती की दुआ मांगते दिखे. इसी बीच एक्ट्रेस हिना खान ने एक पोस्ट शेयर की और कहा कि उन्हें पाक फैंस गालियां और धमकियां मिल रही है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में उन्हें करारा जवाब भी दिया है.
पाक फैंस पर भड़की हिना खान
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, “मैं कलाकार हूं, इसलिए मैंने हमेशा सरहद पार के लोगों से भी प्यार ही किया है. ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में अपने देश का समर्थन करने पर मुझे आप में से कई लोगों ने गाली दी और अनफॉलो भी कर दिया. साथ ही कई अनफॉलो की धमकी भी दे रहे हैं.
हिना खान को मिल रही गालियां और धमकियां
हिना ने लिखा कि, कुछ लोग तो धमकी के साथ गाली-गलौज, अश्लील और अपमानजनक शब्द भी यूज कर रहे हैं. उनके ये शब्द मेरी बीमारी, परिवार और मेरे धर्म के लिए भी हैं. मैं ये उम्मीद नहीं कर रही कि आप मेरे देश का समर्थन करें. आप अपने देश को सपोर्ट करें. ये ठीक है. लेकिन आप इस वक्त में कम से कम इंसानियत दिखाएं, जितना मैं आप सभी के प्रति करती आई हूं, वैसा व्यवहार करें. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बीच यही अंतर है.”
मैं सबसे पहले भारतीय हूं - हिना खान
हिना ने आखिर में ये भी लिखा कि, “मैं भारतीय नहीं हूं, तो कुछ भी नहीं हूं. मैं सबसे पहले भारतीय ही रहूंगी. तो आप लोग मुझे अनफॉलो कर सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने कभी किसी को बुरा सिर्फ अपने देश का समर्थन किया है.” बता दें कि इससे पहले हिना खान ने कहा था कि युद्ध में कोई भी जीतता नहीं है सिर्फ मासूम लोगों की मौत होती है.
ये भी पढ़ें -
‘मुझे छोटा महसूस होता है’, राजकुमार राव की पत्नी कहलाने से पत्रलेखा को होती है नफरत?