हिना खान और रॉकी जायसवाल शादी के बाद 'पति, पत्नी और पंगा' शो में नजर आ रहे हैं. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं, हिना मुस्लिम हैं और रॉकी हिंदू, लेकिन दोनों ने अपने प्यार के बीच धर्म को नहीं आने दिया. शो के ग्रैंड प्रीमियर में हिना ने बताया कि वो रॉकी से एक दशक से भी पहले मिली थीं.

एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी मुझे इस मोड़ पर लेकर आएगी. हिना ने बताया कि वो रॉकी से अपने पहले शो के सेट पर मिली थीं. जब वो रॉकी से पहली बार मिली थीं तो वो उन्हें पसंद नहीं आए थे. उन्होंने आगे कहा कि वक्त सब बदल देता है.

कोई प्रपोजल नहीं हुआ

धीरे-धीरे हम बातें करने लगे फिर हमारे बीच दोस्ती हो गई. कहानियां शेयर करने लगे हंसने लगे और एक दूसरे को बिना कहे समझने लगे. फिर एक दिन वो गले मिलने वाला पल आया, जिसका एहसास एकदम अलग था. उसी पल हम समझ गया था, कोई प्रपोजल नहीं हुआ, कोई बड़ी बात नहीं हुई, बस वो एहसास था कि यही है.

रॉकी ने नहीं छोड़ा साथ

हिना ने अपनी कैंसर जर्नी को याद कर कहा. इसके बाद जो कुछ हुआ वो आसान नहीं. जिंदगी ने हमसे ऐसी परीक्षा ली, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे. लेकिन इन सबमें रॉकी ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. उसने अपना काम, सेहत सबकुछ छोड़ दिया ताकी मैं ठीक रहूं.

हिना के साथ खड़ा रहा

ऐसा सपोर्ट हर किसी को नहीं मिलता, जब मुसीबत आती है तो ज्यादातर लोग साथ छोड़ देते हैं. शो के प्रीमियर में रॉकी ने कहा था कि अगर मैं हिना का दर्द ले सकता तो एक पल भी देर नहीं करता और ले लेता. लेकिन, ऐसा संभव नहीं था, इसलिए हर वक्त उसके साथ खड़ा रहा.

मैं हिना से प्यार करता हूं

मेरे लिए ये कभी बड़ा फैसला नहीं था. मैं उससे प्यार करता हूं और मेरे लिए उसके साथ रहना जिंदगी का सबसे आसान फैसला था.मैं शुक्रगुजार हूं कि हर सुबह उठकर उसके लिए कुछ बेहतर करने की कोशिश करता हूं, क्योंकि वो इसके लायक है.

ये भी पढ़ें:-'टूटी-फूटी इंग्लिश, सब मोटी-मोटी बुलाते थे', काम को तरस रही आरती सिंह!