नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के सीजन 11 की फाइनलिस्ट हिना खान अक्सर ही अपनी खूबसूरती और रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. एक बार फिर से अपने एक वीडियो को लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, इस बार हिना का एक लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. हिना अक्सर ही फैंस से लाइव बातचीत करती रहती हैं. इस दौरान वो सभी अच्छे बुरे सवालों के जवाब देती हैं. हाल ही में एक बार फिर से हिना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से मुलाकात की थी.


हिना की लाइव चैट के दौरान एक यूजर ने लिखा, "रॉकी कुत्ते को दफा करो और लव से शादी करो". बता दें कि रॉकी जायसवाल हिना के ब्वॉयफ्रेंड हैं और लव हिना के साथ 'बिग बॉस' के घर में कंटेस्टेंट थे. हिना इस लाइव के दौरान सभी के कमेंट पढ़ रही थीं. तभी उन्होंने इस कमेंट को भी पढ़ा. ऐसे में किसी को भी गुस्सा आना लाजमी हैं लेकिन जिस तरीके से हिना ने इस मामले को हैंडल किया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.


एक्ट्रेस का इंटीमेट सीन और छोटे कपड़े पहनने से इंकार, शो के मेकर्स ने उठाया ये कदम


कमेंट पढ़ने के बाद हिना का रिएक्शन देखने लायक था. कुछ देर तक को उन्होंने कुछ नहीं कहा. इसके बाद सोचने के बाद हिना ने लव को लेकर कहा कि ये सब अच्छा नहीं लगता. उन्होंने आगे बताया कि वो और रॉकी इन चीजों का माइंड नहीं करते लेकिन लव को ये सब अच्छा नहीं लगेगा. लव को ऐसी बातें पसंद नहीं हैं. हिना खान ये लाइव वीडियो एक फैन पेज ने शेयर भी किया है जिसे आप यहां देख सकते हैं.





ये पहली बार नहीं है जब हिना ने अपने फैंस के साथ रू-ब-रू होने के लिए लाइव वीडियो का सहारा लिया है बल्कि इससे पहले भी वो कई बार अपने फैंस से इस प्लेफॉम पर मुलाकात कर चुकी हैं. हिना का लाइव सेशन कुछ समय पहले तब भी वायरल हुआ था जब उन्होंने कहा था कि वो लोग किसी के भी बारे में गलत कहना छोड़ दें नहीं तो वह सोशल मीडिया छोड़ देंगी. इसके बाद हिना को लेकर ट्रोल किया जाने लगा था कि हिना सिर्फ कहती ही हैं करती नहीं. इस दौरान कई यूजर्स ने कहा कि सोशल मीडिया से चली जाओ, जाकर दिखाओ.


40 साल की एक्ट्रेस अचिंत कौर की बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर हो गईं वायरल, 24 साल के बेटे की हैं सिंगल मदर


बता दें कि 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' के पहले हिना की झोली में टेलीविजन सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए काफी स्टारडम आ चुका था. इस सीरीरय में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था. इसके साथ ही हिना अक्सर ही अपने सोशल मीडिया और हेटर्स को दिए मुंहतोड़ जवाबों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.