टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्हें लेकर ये खबरें आती रही हैं कि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.उसके बाद ये हाल हो जाता है कि तलाक तक बात पहुंच जाती है.इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं. खबरें है कि इन दिनों टीवी के एक एक्टर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

इस हसीना का नाम उनसे 12 साल छोटी एक्ट्रेस के संग जुड़ रहा है. एक दौर में वो एक्टर उस हसीना के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस भी कर चुका है.ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शाहिर शेख हैं. शाहिर टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बेस्ट फ्रेंड भी हैं. इस दिनों खबरें हैं कि शाहिर का अफेयर उनकी को-एक्ट्रेस रेहा शर्मा के साथ चल रहा है.

शाहीर शेख ने नहीं दिया रिएक्शन

इन दोनों को एक साथ ये रिश्ते हैं प्यार के शो में देखा गया था. रिपोर्ट के अनुसार रेहा की वजह से शाहीर की शादी खतरे में है. हालांकि, एक्टर ने इस पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इन खबरों के सामने आते ही फैंस के बीच हड़कंप मच गया है. ऐसे में रेहा शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है.

रेहा शर्मा ने कही ये बात

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि शाहीर की शादी हो चुकी है. ऐसे में मेरा नाम उनके साथ जोड़ना ठीक नहीं है.ये एकदम बकवास खबर है. रेहा ने कहा कि शाहिर के संग उनका कोई अफेयर नहीं चल रहा. बता दें 2020 में शाहीर ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका कूपर संग शादी की थी.

शाहीर सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

शाहीर पिता भी बन चुके हैं. एक्टर कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं.इन दिनों शाहीर टीवी से दूर हैं लेकिन ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. शाहीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टा पर उनके 5.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें:-संजय कपूर से तलाक के बाद Karisma Kapoor ने क्यों नहीं की शादी? जानें डिटेल्स