भारत में करोड़ों लोग टिकटॉक का इस्तेमाल पहले से ही कर रहे हैं टिकटॉक बच्चों में भी काफी लोकप्रिय है, लेकिन 'पोर्नग्राफिक कंटेंट' के भी प्रसार को लेकर इसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. इसलिए गूगल और एप्पल ने सरकार के अनुरोध के बाद चीनी शार्ट वीडियो शेयरिंग एप के डाउनलोड पर रोक लगा दी है.
टिक टॉक युवाओं के बीच एक सनसनी बन गया है यह पैसे कमाने का माध्यम के साथ-साथ बहुत से यूजर्स में एक लत की तरह है.
संभवतः सबसे लोकप्रिय भारतीय टिक टोक स्टार में से एक टीवी अभिनेत्री आशिका भाटिया, जिन्होंने इंडिया फोरम के साथ एक बातचीत की. बात चीत के दौरान एप पर लगभग 8 मिलियन फॉलोवर्स रखने वाली टीवी अभिनेत्री ने इस मुद्दे पर कहा, "टीम ने अभी तक हमें इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन मैं कहूंगी कि लोगों को सिर्फ इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए. अभी मेरे पास ऐप है और मैं अभी भी इसका उपयोग कर रही हूं."
वास्तव में जिनके पास पहले से ही ये ऐप है, वे अभी भी इसका उपयोग कर सकते हैं. केवल नए लोग डाउनलोड नहीं कर सकते."
इस बारे में आगे जब पोर्नोग्राफी के प्रसार को लेकर अभिनेत्री में पूछा गया तो आशिका ने कहा, "टिकटॉक एकमात्र ऐसा मंच नहीं है जहां यह सब हो रहा है. इस पर अंकुश लगाने के लिए कुछ अन्य उपाय किए जाने चाहिए."
आशिका को टीवी सीरीज 'पर्वरिश' और 'कुछ रंग प्यार का ऐसा भी' जैसे शो के लिए याद किया जाता है और उन्हें सलमान खान के साथ हिट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी देखा गया था.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तीन अप्रैल को मद्रास उच्च न्यायालय के मूल आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गूगल और एप्पल से इस एप को ब्लॉक करने को कहा था. मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने मंगलवार को टिकटॉक पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने से इनकार कर दिया और मामले की अगली सुनवाई का दिन 24 अप्रैल निर्धारित किया है.
टिकटॉक का स्वामित्व चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस के पास है, जिसका कहना है कि भारत में उसके 12 करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं.