कलर्स टीवी के मशूहर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का विकेंड एपिसोड 'वीकेंड का वार' हमेशा से मजेदार रहा है, न केवल इसलिए कि दर्शक लंबे वक्त से मेजबान सलमान खान को देख पाते हैं, बल्कि इसलिए भी कि कई लोकप्रिय बॉलीवुड और टेलीविज़न अभिनेता शो में शिरकत करते हैं. जिनकी वजह शो वीकेंड एपिसोड काफी दिलचस्प हो जाता है. ऐसी खबरें हैं कि इन दिनों कलर्स के टॉप सीरियल के हिट कलाकार इस बार वीकेंड का वार में नजर आने वाले हैं.


जी हां, टीआरपी की लिस्ट में बादशाहत कायम करने वाले शो 'नागीन 3' के कलाकार पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति शो में शिरकत करने वाली हैं. इसके अलावा सीरियल 'बेपनाह' के मुख्य कलाकार हर्षद चोपड़ा और सीरियल 'शक्ति' की काम्या पंजाबी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं.


टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो घर के सभी कलाकार सलमान खान के साथ बातचीत करेंगे और बाद में घर में प्रवेश भी करेंगे. वे कंटेस्टेंट्स के लिए एक दिलचस्प और मजेदार टास्क भी सौंपने वाले हैं, देखना दिलचस्प होगा कि घरवाले इस टास्क को कैसे निभाते हैं.


इसके अवाला वीकेंड का वार में शो के होस्ट पूरे सप्ताह घरवालों की तरफ से की जाने वाली करतूतों के लिए उनकी क्लास लेते भी नजर आते हैं. इस हफ्ते रोहित सुचांती, मेघा और दीपक उनकी पर उनकी खास नजर होने वाली है.