Maharana: टीवी के ‘राम’ को मिला ‘महाराणा प्रताप’ का किरदार, गुरमीत चौधरी का इंटेंस लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड, देखें वीडियो
Hotstar Series Maharana: जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा 'महाराणा' शुरू होने वाला है. इसमें लीड रोल गुरमीत चौधरी निभाएंगे.

Gurmeet Choudhary In Maharana: गुरमीत चौधरी टीवी और बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. जिसने उन्हें सबसे ज्यादा पहचान दिलाई, वह ‘रामायण’ (Ramayan) में राम (Ramayan Ram) का रहा. माइथोलॉजिकल सीरियल में तो गुरमीत छाए, अब उन्हें एक हिस्टॉरिकल सीरियल में भी देखने के लिए तैयार हो जाइए. गुरमीत जल्द ही एक हिस्टॉरिकल शो में अपने इंटेंस लुक से सभी को शॉक करने आ रहे हैं.
‘महाराणा’ बनेंगे गुरमीत
गुरमीत चौधरी जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाले शो ‘महाराणा’ (Maharana) में दिखाई देने वाले हैं. इस सीरीज का निर्देशन फेमस डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant Desai) कर रहे हैं. कई दिनों से गुरमीत के इस सीरीज की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब नितिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है कि गुरमीत इस सीरीज में महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का किरदार निभाएंगे.
गुरमीत को ‘महाराणा’ लुक में देख फैंस एक्साइटेड
नितिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘महाराणा’ से गुरमीत का पहला लुक शेयर किया है. थ्रिलिंग वीडियो में गुरमीत का ‘महाराणा’ लुक फैंस के दिलों पर छा गया है. इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा में गुरमीत चौधरी के लुक को देखने के बाद फैंस अपनी एक्साइटमेंट पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वे बहुत ही इंटेंस और दिलचस्प लग रहे हैं. इस वीडियो के साथ नितिन ने कैप्शन में लिखा, “हृदय में जिनके महादेव, रण में जो महावीर, देखिए महाराणा प्रताप की असीम बहादुरी की कहानी.” फिलहाल, अभी रिलीजिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
View this post on Instagram
‘महाराणा’ के किरदार पर क्या बोले गुरमीत
‘महाराणा’ में अपने किरदार पर गुरमीत चौधरी ने कहा, “भारत की जड़ों से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. महाराणा प्रताप अपने साहस और वीरता के लिए जाने जाते थे, उनके जीवन के बारे में और जानने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं. खुद महाराणा प्रताप जैसे सशक्त चरित्र को चित्रित करना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है. मुझे यह प्रोजेक्ट देने के लिए मैं डिज्नी+ हॉटस्टार और नितिन चंद्रकांत देसाई का शुक्रगुजार हूं."
यह भी पढ़ें- आदिल के जेल पहुंचते ही Rakhi Sawant-Sherlyn Chopra की हुई दोस्ती, दोनों के बीच प्यार देख लोगों ने पीटा सिर!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















