Guess Who: 'तारक मेहता...' शो के हैं जबरा फैन? तो बताइए ये किस एक्ट्रेस की है तस्वीर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगर आप फैन हैं तो जरा इस तस्वीर में दिख रही महिला को पहचान कर दिखाएं...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress: कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो ने लोगों के बीच अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई इस शो का फैन है और अगर आप भी खुद को इस शो का जबरा फैन समझते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी तस्वीर जिसे देखकर आपको पहचानना होगा कि यह फोटो आखिरकार किसकी है?
पहचाने तस्वीर में कौन हैं
तस्वीर में आप जिस महिला को देख रहे हैं वो कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक अहम रोल निभाती हैं. यह शो जब से शुरू हुआ है, तभी से वो इस वो का हिस्सा हैं. अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो हम आपको बता दें कि ये महिला कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल भाभी हैं. आपको बता दें, कोमल भाभी का असली नाम अंबिका रंजंकर हैं और ये तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों की है.
View this post on Instagram
कोमल भाभी के कॉलेज की है फोटो
इस फोटो को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे अब जमकर लोग शेयर कर रहे हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस फोटो में कोमल भाभी ने सूट पहना हुआ है और उनका वजन भी हाल की तुलना में काफी कम नजर आ रहा है, जिसकी वजह से उन्हें पहचानना फैंस के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इस फोटो को शेयर करने के बाद कोमल भाभी कैप्शन में लिखती हैं कि जब मैं कॉलेज में थी...मीठीबाई कॉलेज. इतनी सारी यादें, मस्ती, दोस्त, कॉम्पिटिशन्स, हरिभाई की कटिंग चाय. मैं बुहत खुश हूं कि हम सभी अभी भी टच में हैं और अपनी-अपनी लाइफ में अच्छा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























