Somya Seth Second Husband Shubham Chuhadia: ‘नव्या..नए धड़कन नए सवाल’ की एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. सौम्या ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शुभम चूहाड़िया संग सात फेरे लिए हैं. इससे पहले एक्ट्रेस की शादी अरुण कपूर से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा है. पिछले पांच सालों से एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ अमेरिका में रह रही हैं और उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. हाल ही में सौम्या सेठ अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छा गई थी. चलिए जानते हैं कौन हैं सौम्या सेठ के हसबैंड शुभन चूहाड़िया.
सौम्या सेठ ने शुभम चूहाड़िया से क्रिश्चिन वेडिंग की है22 जून को सौम्या ने शुभम के साथ अपने करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में क्रिश्चिन वेडिंग की थी. अपनी खुशी शेयर करते हुए सौम्या ने कहा, "हमने अपने पेरेंट्स को एक दिन 21 जून दिया जिसमें हम दोनों जो भी वे चाहते थे उसे करने के लिए सहमत हुए. इसलिए उन्होंने हल्दी और मेहंदी की और अगले दिन 22 जून को हम इसे अपने तरीके से कर रहे थे. शादी में कोई गेस्ट नहीं थे बस हमारी लाइफ के सबसे अहम लोग जैसे हमारे फैमिली मेंबर्स और केवल कुछ दोस्तों को हमारी शादी में इनवाइट किया गया था."
कौन हैं शुभम चूहाड़िया?शुभम चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं. वह यूएस बेस्ड एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं. उनकी मुलाकात एक्टेस से तब हुई जब उन्होंने उनके अपार्टमेंट में एक कमरा किराए पर लिया और महामारी के दौरान वे करीब आ गए. सौम्या ने शेयर किया, "वह 'द वन' है और यह एक दिन का एहसास नहीं है, बल्कि यह मेरी रोजमर्रा का एहसास है. यह ऐसा है जैसे हम पहेली जैसी भावना में फिट बैठते हैंय"
सौम्या की पहली शादी नहीं रही थी ठीकबता दें कि 2017 में सौम्या अपने फलते-फूलते टीवी करियर को छोड़कर अपने पति के साथ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं थीं. हालांकि एक्ट्रेस को अपनी शादी में फिजिकली और मेंटली ट्रॉमा सहना पड़ा और वे अलग हो गईं. वह आगे बढ़ गईं और अपने बेटे आयडेन के साथ अलग रहने लगीं.