Somya Seth Announce Pregnancy: गोविंदा की भांजी और नव्या फेम एक्टर सौम्या सेठ इंडस्ट्री छोड़ पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. इन दिनों वो हैप्पी स्पेस में हैं. सौम्या सेठ दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. सौम्या ने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो बॉडीकॉन ड्रेस और हाई हील्स पहने नजर आईं. उनका बेटा बेबी बंप की तरफ इशारा करता हुआ नजर आया.
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं सौम्या सेठ
सौम्या सेठ ने लिखा- 'जल्द ही चार लोगों की पार्टी होगी. हमारे दिल और हाथ भरे हुए हैं. मॉम लाइफ.' वीडियो में वो अपने पति और बेटे के साथ नजर आईं. उन्होंने वीडियो में लिखा- हमारे पास शेयर करने के लिए एक न्यूज है. हम जुलाई 2025 में नए मेंबर का वेलकम करेंगे.
इन शोज में दिखीं सौम्या सेठ
सौम्या के करियर की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में कैमियो रोल प्ले किया था. 2011 में उन्होंने टीवी जर्नी शुरू की थी. वो शो नव्या...नई धड़कन नए सवाल में नजर आई थीं. इस शो में वो नव्या मिश्रा के रोल में थीं. इस रोल ने उन्हें रातों रात हिट कर दिया था. इसके बाद वो दिल की नजर से खूबसूरत में दिखें. उन्होंने 2013 में MTV Webbed होस्ट किया था. इसके बाद उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट में भी रोल प्ले किया.
जब सौम्या अपने करियर के पीक पर थी तो उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. उन्होंने यूएस बेस्ड एक्टर अरुण कपूर संग शादी की. लेकिन ये शादी चली नहीं. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. सौम्या ने अरुण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. 2019 में उन्होंने ये शादी तोड़ दी थी.
इसके बाद 2023 में सौम्या ने दूसरी शादी की. उन्होंने Shubham Chuhadia संग शादी की. अब वो प्रेग्नेंट हैं. शुभम और सौम्या जल्द ही बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की पत्नी Tahira Kashyap को 7 साल बाद दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर, लिखा- मेरे लिए राउंड 2