Govinda Dance With Son Yashvardhan: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों लगातार रिएलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं.  58 साल की उम्र में इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन लगातार एक्टिव हैं. हाल में अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर पहुंचे थे. यहां गोविंदा ने सिंगर्स के साथ जमकर मस्ती की लेकिन इस शो की सारी लाइमलाइट उनके बेटे  यशवर्धन आहूजा (Yashvardan Ahuja) ने चुरा ली. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


जी हां, नेशनल टेलीविजन पर पहली बार गोविंदा अपने बेटे  यशवर्धन आहूजा के साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले यश को किसी टीवी शो में नहीं देखा गया है. हालांकि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा कई बार पिता के साथ स्टेज शेयर करते नजर आई हैं. सोनी टीवी ने इस एपिसोड का प्रोमो भी जारी कर दिया है जिसे देख पब्लिक पागल हो गई है. सोशल मीडिया पर गोविंदा के फैंस उनके बेटे यश के डांस स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 


यशवर्धन ने दिखाए कातिलाना डांस मूव्स


सोनी टीवी ये प्रोमो शेयर किया है जिसमें गोविंदा ने अपने बेटे यशवर्धन के साथ पहली बार स्टेज शेयर किया है. यश की एंट्री पर मां सुनीता अपने लाडले को प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. फिर शो के होस्ट आदित्य नारायण बाप-बेटे से एक डांस परफॉर्म की रिक्वेस्ट करते हैं. इसके बाद गोविंदा और यश फिल्म ‘गोरिया चुरा न मेरा जिया’ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. यश ने अपने कातिलाना मूव्स से पूरी महफिल लूट ली. सोशल मीडिया भी फैंस को ये डांस काफी पसंद आ रहा है. लोग बाप-बेटे की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने यशवर्धन को हीरो बोला है और उनके बॉलीवुड डेब्यू की डिमांड भी कर दी है.






जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगे गोविंदा के बेटे यश


'इंडियन आइडल 13' के सेट पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं. वहीं सुनीता गोविंदा और बेटे को साथ डांस करते देख खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन आहूजा मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. यश ने लंदन के मेट फिल्म स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है. फिलहाल, यश बॉलीवुड में अस्टिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. वह जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. 


यह भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी इरा की सगाई में पहुंचे इमरान खान, एक्टर को देख बोले फैंस- फिल्मों में वापस आ जाएं