Kaun Banega Crorepati: टेलीविजन क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 11 में सवाल जवाब का सिलसिला काफी अच्छा चल रहा है. शो के हाल ही में एक एपिसोड में पहली बार ऐसा कंफ्यूजिंग सवाल देखने को मिला जिसका जवाब एक्सपर्ट को भी नहीं दे पाए. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर छत्तीसगढ़ के जालिम साई बैठे थे और उनके लिए आठवां सवाल बॉलीवुड से जुड़ा था. सवाल भले ही मनोरंजन जगत का था लेकिन इसने कंटेस्टेंट के साथ साथ एक्सपर्ट के भी पसीने छुड़ा दिए.


इतना ही नहीं गूगल पर भी इस सवाल का सही जवाब ढूंढने के लिए आपको मशक्कत करनी पड़ सकती हैं. सवाल था सबसे ज्यादा गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीतकार के नाम है? इसके चार ऑप्शंस- गुलजार, जावेद अख्तर, समीर और अंजान दिए गए थे. सवाल का जवाब देने के लिए जालिम साई ने एक्सपर्ट एडवाइस लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. हालांकि ये भी उनके किसी काम नहीं आ सकी.


ऐसे में उन्होंने जालिम को गेम क्विट करने की सलाह दे दी. जालिम ने 6 लाख 40 हजार रुपये की धनराश‍ि जीतते हुए गेम क्वीट कर दिया. बता दें कि इस सवाल का सही जवाब समीर था.


अब हम आपको बताते है कि इस आसान से सवाल का जवाब देना हर किसी यहां तक की गूगल के लिए भी इतना मुश्किल क्यो हैं. असल में ये एक ऐसा सवाल है जिसका निश्चित समय में सही जवाब बॉलीवुड का कोई विशेषज्ञ ही दे सकता है.


इसका कराण है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखकर लोगों का ध्यान गुलजार की ओर जा रहा है. जबकि गीतरकार समीर और उनके पिता अंजान के नाम को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ था. क्योंकि समीर खुद अपना पूरा राम समीर अंजान लिखते हैं. ऐसे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समीर के नाम है या अंजान के नाम यह भी तय करना इतना आसान नहीं था.