Samrat Gets Farewell: सीरियल गुम है किसी के प्यार(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स ने क्या सही में योगेन्द्र के कैरेक्टर को लेकर दर्शकों और फैंस के साथ धोखा किया है. दरअसल बात क्या है आपको बतादें कि सीरियल से मुख्य किरदार निभा रहे योगेन्द्र विक्रम सिंह(Yogendra Vikram Singh) की विदाई कर दी गई है. योगेन्द्र इस सीरियल में सम्राट की भूमिका में नजर आ रहे थे. सीरयल के करेंट ट्रैक में यह दिखाया गया है कि जगपात के चलते सम्राट की मौत हो चुकी है. इस ट्रैक को देखकर फैंस और व्यूअर काफी निराश हैं पर उससे भी ज्यादा कन्फ्यूज करने वाली बात यह है कि क्या सम्राट की दोबारा से सीरियल में वापसी होगी. क्योंकि कुछ दिन पहले ही मेकर्स की ओर से यह बयान सामने आया था कि वह सम्राट के किरदार को वापस लाएंगे. पर ऐसा होता है कि नहीं क्योंकि गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट की ओर से जिस तरह से योगेन्द्र विक्रम सिंह को विदाई दी गई है उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सम्राट के कैरेक्टर को वापस लाएंगे या भी नहीं.
योगेन्द्र ने शेयर की है पोस्टयोगेन्द्र विक्रम सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर गुम है किसी के प्यार में के सेट की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में टीम की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. इस तस्वीर मे आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, किशोरी सहाणे, भारती पाटिल, यश पंडित और सचिन श्राॅफ नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर योगेन्द्र ने कैप्शन लिखा है शुक्रिया दोस्तों खास सरप्राइज के लिए. यह एक याद होगी जिसे देखकर हमेशा मुस्कुराऊंगा.
फैन्स का आ रहा है रिएक्शनवहीं, विक्रम द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को देखकर उनके फैन्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि योगेन्द्र आप इसी तरह शो में बने रहें. एक यूजर ने लिखा कि अलविदा सम्राट लेकिन हम यही कहेंगे कि आप इस शो में ऐसे ही बने रहें इसे छोड़कर ना जाइए. वहीं एक ने लिखा कि गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनने का आपका शुक्रिया. आपने हमें हंसाने के साथ ही काफी रुलाया भी है.
ये भी पढ़ें:
Big Boss OTT: बिग बाॅस ओटीटी में अब करण जौहर की जगह ये कपल होस्ट करेगा ये शो!
Singer KK Passes Away: क्यों नई कारों को लेकर मरीन ड्राइव सैर पर जाते थे केके, जानें इसके पीछे का सच