Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest: गुम है किसी के प्यार में शो में नया ट्विस्ट सामने आने वाला है. शो में सवि ने घर छोड़ दिया है, अब ऐसे में सवि के लिए डगर बहुत मुश्किल हो चली है. उसका सरवाइव करना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में उसकी टीचर ईशा ने अब सवि का हाथ थामा है. वहीं ईशान ने रीवा का हाथ छोड़ दिया है? क्या है असली वजह?
रीवा और ईशान में पड़ी दरार!आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रीवा ईशान के दिल से उतर जाएगी. इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है. ईशान को बचपन में उसकी मां छोड़ गई थी. इस बात से वह काफी हर्ट रहता है. ईशान जिससे इमोशनली टच्ड था अब उसने भी कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से ईशान कठोर दिल बन जाएगा. ईशान की मां ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ में से करियर को चुना था. ईशा की मां और कोई नहीं बल्कि ईशा ही है, सवि की मैडम. वहीं अब आने वाले एपिसोड में ईशान रीवा पर चिल्लाता दिखेगा कि उसे पता था कि वह किस बात से हर्ट है. ईशान कहेगा कि 'मेरी मां ने जो मेरे साथ किया वही तुम भी कर रही हो, चली जाओ अब हमारा कोई नाता नहीं.'
क्या होगा आगे?
क्या किया है रीवा ने अभी इस बात का अंदाजा नहीं है, लेकिन जल्द ही इस राज से पर्दा उठेगा. वहीं दूसरी तरफ सवि की ईशान की जिंदगी में एंट्री होगी. ईशा सवि के एडमिशन के लिए दर-ब-दर हाथ फैलाती दिखेगी, इसके पीछे की वजह ये होगी कि उसे सवि की आंखों में एक जुनून नजर आएगा, जैसे एक समय में उसके मन में था. वह इस जज्बे का साथ नहीं छोड़ना चाहती और सवि को उसकी मंजिल दिलाना चाहती है. अब ऐसे में सवि को पता चलेगा कि ईशान उस कॉलेज का चेयरमैन है , जहां वो एडमिशन लेना चाहती है. ऐसे में अब सवि ईशना से मदद मांगती दिखेगी, लेकिन ईशान रीवा की वजह से बुरे मूड में होगा.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: समर की मौत से अनुपमा को लगेगा पहला झटका! क्या शुरू हो गया है गुरू मां का प्रकोप?