Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों सई और विराट की नजदीकियों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. अपनी बेटी और बेटे के खातिर सई चव्हाण निवास लौट आई है और उसके लौटते ही घर का माहौल भी बदल गया है. विराट को इस बात की खुशी है कि उसके दोनों बच्चे एक ही घर पर हैं और वो जब चाहे किसी से भी मिल सकता है. वहीं काकू भी विराट की खुशी में खुश है और वो चाहती है कि वीनू के मन से भी डर निकल जाए और वो विराट और सई के साथ रहे.
सई ने सवि को कहा हमारी बेटीआज के एपिसोड ने सई और विराट की जोड़ी को चाहने वाले फैंस को खुश कर दिया है. पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि विराट चव्हाण निवास के आउटहाउस को साफ करवाने में सई की मदद करता है और फिर उससे बड़े ही रोमांटिक अंदाज में माफी भी मांगता है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सई अपने बेटे के मन से डर निकलवाने के लिए घर में चोर-पुलिस का खेल रखती है. सवि अपने भाई वीनू को खेलने के लिए बुलाती भी है लेकिन वो नहीं आता है. फिर सवि पुलिस बनकर खेलती है और सब उसे खेलते हुए देखकर काफी खुश भी होते हैं. यही नहीं सई तो जोश-जोश में विराट को यह भी कह देगी कि देखना सवि एक दिन बड़ी होकर हमारा नाम रोशन करेगी.
फैंस की बढ़ी खुशीसई के मुंह से निकले इन शब्दों ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है और अब हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है. कई फैंस तो सई और विराट को सोलमेट तक कहने लगे. इन दोनों को इस तरह देखने के लिए फैंस बेताब हो गए थे.
यह भी पढ़ें- Anupamaa: क्यों शो से गायब थीं ‘अनुपमा’ की समधन राखी दवे! अब शाह हाउस में लौटकर काटेंगी नया बवाल