Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin Leap: टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही 6 साल का लीप आने वाला है. कई हफ्तों की अटकलों के बाद ये पुष्टि हो गई है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही पांच से छह साल का लीप देखने को मिलेगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शक्ति अरोड़ा यानी ईशान शो को अलविदा कह देंगे. ऐसा कहा जा रहा था कि मेकर्स शो में भाविका शर्मा को बरकरार रखने वाले है जबकि कई किरदार शो को छोड़ देंगे. 

'गुम है किसी के प्यार में' से कटेगा ईशान का पत्ता!

इस सीरियल में लव ट्रायंगल की कहानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. हालांकि अब इस शो में पांच से छह साल का लीप देखने को मिलेगा. ऐसे में अब 'गुम है किसी के प्यार में' में कई नए चेहरे नजर आएंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में विलेन के कैरेक्टर के लिए एक एक्टर को फाइनल कर लिया गया है.

निर्माता राजेश राम सिंह ने पहले शो में लीप की अफवाह को नकार दिया था और शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' छोड़ने की अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शक्ति शो का हिस्सा हैं और उनके शो छोड़ने की अटकलें झूठी हैं. प्रोडक्शन हाउस ने यू-टर्न लेते हुए लीप ट्रैक को कहानी में शामिल कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, लीप का प्रोमो जल्द ही शूट किया जाएगा और लीप एपिसोड जून 2024 के आखिरी हफ्ते में टेलीकास्ट होना शुरू हो जाएगा.

शक्ति अरोड़ा कब करेंगे आखिरी एपिसोड शूट?

जानकारी के अनुसार, शक्ति अरोड़ा अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग 10 जून या 12 जून को करेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने लीप के बारे में चुप्पी साध रखी है, कहा जा रहा है कि शो के कुछ कलाकार डेली सोप को जल्द ही अलविदा कह देंगे. कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही एक प्रोमो जारी कर दर्शकों को लीप के बाद के एपिसोड की एक झलक दिखाएंगे. हालांकि लीप को लेकर एक्टर या चैनल की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

 

यह भी पढ़ें:  टूटी शादी के बीच निखिल पटेल की याद में तड़प रहीं दलजीत कौर! अब गले में मंगलसूत्र पहन शेयर की तस्वीर, लिखा- '1 साल तीन महीने पहले'