New Lead In GHKKPM: शो गुम है किसी के प्यार में को लेकर तमाम सेलेब्स के नाम सामने आए और अंदाजे लगे कि ये शो में लीड रोल प्ले करेंगे. ऐसे में अब दो और नाम सामने आए हैं. जिसे लेकर बताया जा रहा है कि इन एक्टर्स ने शो के अपकमिंग प्रोमो को भी शूट करना शुरू कर दिया है.

इंडिया फोरर्म के सोर्स के मुताबिक, अभिषेक निगम और भाविका शर्मा शो में मेन लीड रहेंगे. सोर्स के मुताबिक- 'अभिषेक और भाविका दोनों ही शो का मौक एपिसोड आज शूट कर रहे है. इन दोनों को शो का मेन लीड फाइनलाइज किया गया है. हालांकि अभी और कन्फर्मेशन की जरूरत है.' खबरों के मुताबिक अभिषेक और भाविका दोनों इस शो में भाई बहन का नहीं बल्कि लवर्स का रोल प्ले करेंगे. इसके अलावा शो में एक और एक्टर की एंट्री होगी.

इनकी भी हो सकती है शो में बतौर मेन लीड एंट्री

शो में वीनू और सवि का किरदार 20 से 28 की उम्र के बीच का दिखाया जाना है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि भाविका शर्मा शो में सवि का रोल प्ले कर सकती हैं वहीं शो में शक्ति अरोड़ा को वीनू यानी विनायक का किरदार दिया जा सकता है. बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि एक्टर फहमान खान शो में विनायक के रोल मे होंगे.  वहीं सवि के रोल के लिए उल्का गुप्ता का नाम सामने आया था.

बताते चलें, कि शो में इस जनरेशन का आखिरी एपिसोड का प्लॉट पूरी तरह से सेट है. शो में जल्द ही सई विराट और सत्या की मौत करा दी जाएगा. वहीं गुम है शो को नए सिरे से शुरू कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'ट्रक ने पीछे से मेरी कार को टक्कर मारी थी, मेरा सिर आगे की सीट से टकरा गया था', Rubina Dilaik ने बताया कैसे हुआ था दिल दहलाने वाला हादसा