Gautam Rode Unknown Facts: वह दिलवाले हैं, क्योंकि वह दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने साल 1977 में 14 अगस्त के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह 14 नंबर उनके लिए बेहद खास है. बात हो रही है टीवी की दुनिया के बेहतरीन सितारे गौतम रोडे की, जिनका आज बर्थडे है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको गौतम की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
दिल्ली में ही हुई गौतम की पढ़ाई-लिखाई
दिलवालों की दुनिया दिल्ली में जन्मे गौतम रोडे का परिवार उनके जन्म के कुछ साल बाद मुंबई शिफ्ट हो गया था. हालांकि, गौतम की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही हुई. एजुकेशन पूरी करने के बाद ही गौतम ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और घर-घर में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया.
ऐसे शुरू हुआ गौतम का करियर
गौतम रोडे के करियर की बात करें तो वह छोटे पर्दे पर 'लकी', 'माता की चौकी', 'तेरी मेरी लव स्टोरी' आदि सीरियल में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 'नच बलिए' भी होस्ट किया था. बात शोहरत की हो तो गौतम को असली पहचान सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' और 'सूर्यपुत्र कर्ण' से मिली. बता दें कि गौतम ने कई फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने साल 2002 के दौरान फिल्म अनर्थ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वह फिल्म 'अज्ञात' और 'अक्सर 2' में भी एक्टिंग कर चुके हैं.
14 साल छोटी एक्ट्रेस को बनाया हमसफर
काम के अलावा गौतम अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे. दरअसल, गौतम ने खुद से 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी अवस्थी से शादी रचाई. बता दें कि पंखुड़ी भी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. गौतम रोडे और पंखुड़ी ने फरवरी 2018 के दौरान शादी की थी. उनकी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.