Pankhuri-Gautam Babies Face: टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी 25 जुलाई साल 2023 में जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे. फिलहाल कपल अपने ट्विंस के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही ये कपल लगातार अपने बच्चों से जुड़े हर अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करते हैं. कपल ने हाल ही में अपने जुड़वां बच्चों के पहले बर्थडे पर फैंस को उनके चेहरे दिखा दिए हैं. बच्चों की क्यूटनेस देख फैंस भी नजरें नहीं हटा पा रहे है. 

गौतम-पंखुड़ी ने दिखाए अपने जुड़वां बच्चों के चेहरे

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम राध्या और रादित्य रखा है. अब कपल के दोनों बच्चे एक साल के हो गए हैं. इस मौके पर गौतम-पखुंड़ी ने अपने बच्चों के लिए रॉयल थीम वाली बर्थडे पार्टी रखी. बर्थडे के सेलिब्रेशन पर कपल ने पहली बार अपने बच्चों का फेस रिवील किया है. एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी का एक वीडियो और फैमिली संग कई फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें उनके जुड़वां बच्चों की रॉयल थीम बर्थडे पार्टी की झलकियां देखी गई. 

जुड़वां बच्चों के बर्थडे पर जहां पंखुड़ी ने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ था, तो वहीं गौतम ने वाइट पैंट के साथ ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी. इस दौरान कपल ने अपने बेबी के फेस रिवील कर दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बच्चों के साथ कपल खूब एंजॉय कर रहे हैं. बर्थडे पर दोनों बच्चे भी काफी खुश लग रहे थे. बच्चों की क्यूटनेस देखकर फैंस भी दिल हार बैठे है. 

इससे पहले गौतम और पंखुड़ी ने अपने नन्हें बच्चों के नामों का खुलासा भी किया था. वीडियो मे कपल एक दीवार के सामने खड़ा नजर आया जो पूरी तरह से वाइट और पिंक बैलून से सजी थी. गुब्बारों के साथ, दीवार पर एक पीला बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था, 'नामकरण संस्कार', उसी वीडियो में कपल ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा गुब्बारे फोड़कर किया था. बता दें कि पंखुड़ी और गौतम साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे और 25 जुलाई, 2023 को उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था. 

 

यह भी पढ़ें:  प्रेग्नेंट Drashti Dhami ने विक्की कौशल के Tauba-Tauba गाने पर दिखाए ऐसे मूव्स, फैंस की की नहीं हट रही नजर, वीडियो वायरल