Gauri Pradhan Career Journey: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस गौरी प्रधान ने कई फेमस शोज में काम किया है. गौरी की जोड़ी उनके पति हितेन तेजवानी संग स्क्रीन पर भी काफी पसंद की जाती है. दोनों को पिछली बार शो रिश्तों का मेला (2015) में साथ देखा गया था. अब दोनों एक बार फिर साथ शो में नजर आने वाले हैं. वो शो 'पश्मीना- धागे मोहब्बत के' में दिखेंगे. दोनों एक्टर्स ने साथ में शो कुटुंब किया था. इस शो में उनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद किया था. हालांकि, इस शो के दौरान गौरी की सेट पर काफी लड़ाइयां होती थी. एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बात की थी.


सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में गौरी ने टीवी के लॉन्ग वर्किंग शेड्यूल के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'जब आप टीवी शो करते हैं, अगर आप लंबे समय के लिए भी एक शो करते हैं तो और फिर आप मूवी करते हैं तो ये आपके लिए बहुत आसान होता है. ये ऐसा होता है कि आप हॉलिडे पर हैं. ये इतना आसान है क्योंकि यहां कोई दिक्कत नहीं है.'


बता दें कि गौरी ने शो कुटुंब के बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा था कि वो बहुत पंक्चुअल थीं और वो एक्स्ट्रा घंटे काम नहीं करती थीं.


गौरी की सेट पर होती थी लड़ाइयां


गौरी ने बताया था, 'हां, शेड्यूलर के साथ मेरी रोज लड़ाई होती थी. ये बहुत कॉमन था. मैं समय से सेट पर पहुंचने और समय से चले जाने के लिए पॉपुलर थी. कुटुंब में मैं लंबे बालों के लिए विग पहना करती थी. इसीलिए रात 9 बजे, सभी एक-दूसरे की तरफ देखने लगते थे क्योंकि 9 बज गए हैं. मैं अपनी विग निकालती थी और उन्हें देकर शूट के बीच में ही निकल जाती थी. क्योंकि मैं समय पर आई थी और मेरा समय पर वापस जाने का हक था. रोज सेट पर लड़ाई होती थी. लेकिन आपको पता होता है कि वापस आपको वापस आना है. मैं इसके लिए जानी जाती थी कि मेरे साथ काम करना बहुत मुश्किल है. मैं अकड़ू हूं.'


इन शोज में गौरी ने किया है काम


गौरी के शोज पर नजर डालें तो उन्हें सबसे पहले शो नूरजहां में देखा गया था. इसके बाद वो कुटुंब में दिखी थीं. दोनों शोज में उन्होंने लीड रोल निभाया था. अब वो कृष्णा अर्जुन, नाम गुम जाएगा, इसे कहते हैं गोलमाल घर, क्या हादसा क्या हकीकत, जस्सी जौसी कोई नहीं, स्पेशल स्क्वैड, लेफ्ट राइट लेफ्ट, कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही जैसे शोज किए हैं.


ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: दीपिका-रणवीर की शादी की वीडियो देखकर इमोशनल हुए करण जौहर, सिंगल होने के बारे में की बात