टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कुशाल टंडन की गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो हैंडसम होने के साथ काफी टैलेंटेड भी हैं. बीते रोज कुशाल ने अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. लेकिन इन सब में जिस एक इंसान की बर्थडे विश ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो हैं गौहर खान. गौहर और कुशाल कुछ वक्त तक रिलेशन में रहे थे, जिसके बाद ये दोनों अलग हो गए थे. हालांकि अब ये दोनों अच्छे दोस्त हैं.
गौहर ने कुशाल के साथ अपनी बहन निगार खान की तस्वीर शेयर की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. कुशाल ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा "थैंक्यू खाला." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कुशाल ने गौहर को 'खाला' कहा हो.
कुशाल के जन्मदिन पर उनकी करीबी दोस्त रिधिमा पंडित ने भी उन्हें विश किया. कुछ वक्त पहले यह अफवाह थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने ही ये साफ कर दिया था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. गौहर और रिधिमा के साथ अनेरी वजानी, काम्या पंजाबी, रवि दुबे, माही विज, मृणाल ठाकुर, निया शर्मा और कुशाल ने कई दोस्तों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सुबह की ताजा खबरें: आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 6 रनों से हराया