मुंबई: आपके फेवरिट सीरियल में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं वो हम आपको हमेशा ही पहले बता देते हैं. और आज हम आपको बता रहे हैं आगे आने वाले आपके पसंदीदा सीरियल्स में क्या होगा… 'गोपी' ने जड़ा अपने बेटे को थप्पड़. 'कोई लौट के आया है' में फिर फैली आज एक सनसनी. जी सिने अवार्ड्स में चार चांद लगाएंगे बॉलीवुड के सितारे. टूट जाएगा 'वो अपना सा' की जान्हवी का दिल. छाएगी रियलिटी की दुनिया में होली की मस्ती. और भी बहुत कुछ सास बहू और साजिश के फुल एपिसोड में.

देखें सास बहू साजिश का फुल एपिसोड