Kamya Punjabi Controversies: काम्या पंजाबी टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उनके एक्टिंग करियर के साथ उनके नाम कई विवादों की लिस्ट भी जिसके चलते एक्ट्रेस सुर्खियों में रहीं. आइए एक नजर दालते हैं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी से जुड़े विवादों पर..


एक्स बॉयफ्रेंड के संग सुर्खियों में रहा रिश्ता


साल 2013 में काम्या पंजाबी ने अपने एक्स प्रेमी अभिनेता करण पटेल के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज की. हालांकि, करण ने आरोपों से इनकार किया और इसे काम्या की तरफ से 'पब्लिसिटी स्टंट' बताया.


काम्या की 2013 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में भाग लेने के लिए भी आलोचना की गई थी. उन पर गलत भाषा का इस्तेमाल करने और अन्य कंटेस्टेंट खासतौर पर गौहर खान के प्रति बुरी तरह पेश आने  का भी आरोप लगाया गया था. उन पर शो में बुली करने का भी आरोप लगाया गया था.


पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध में थीं एक्ट्रेस


2019 में काम्या तब विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने भारतीय मनोरंजन उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था. उनके ट्वीट को समाज के कुछ वर्गों से प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने उन पर नफरत को बढ़ावा देने और कलाकारों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया.


कविता कौशिक के बीच हुई थी तीखी नोकझोंक


काम्या का 2020 में एक अन्य टेलीविजन एक्ट्रेस कविता कौशिक के साथ भी विवाद हुआ था. दोनों एक्ट्रेस के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक हुई थी, काम्या ने कविता पर 'बिग बॉस 7' में उनके कार्यकाल के दौरान उनका समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया था. कविता ने काम्या विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया.


हालांकि, विवादों के बावजूद, वह टीवी जगत की एक लोकप्रिय चेहरा बनी हुई हैं और अपने एक्टिंग स्किल से लोगों का दिल जीत रही हैं.


यह भी पढ़ें- आदिल खान को धमका रही हैं राखी सावंत? एक्ट्रेस ने कोर्ट के बाहर दिए बेगुनाही के सबूत, उल्टा लगा दिए कई संगीन इल्जाम