Rahul Vaidhya to Rakesh Bapat, these actors got lime light from reality shows: रुपहले परदे की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां पहचान खोने में समय नहीं लगता. जहां पब्लिक का चहेता बनने में बहुत समय चला जाता है वहीं गुमनामी में खोने में ज्यादा वक्त नहीं जाता. ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं जो कब आए और कब चले गए पता भी नहीं लगा. ऐसे ही कुछ स्टार्स हैं जिन्हें रिएलिटी शोज ने वो खोयी पहचान फिर वापस दिलाई. चाहे राकेश बापत हो, या शमिता शेट्टी, राखी सावंत हो या दिव्या अग्रवाल, जिन्हें कोई नहीं जानता था या जिन्हें लोग भूल चुके थे, वे फिर से लाइम लाइट में आ गए.


राहुल वैद्य –


पिछले कुछ समय से रिएलिटी शोज काफी पॉपुलर हुए हैं. इनमें आने वाले कंटेस्टेंट्स को पबिल्क खूब पसंद करती है. राहुल वैद्य को भी इन रिएलिटी शोज के माध्यम से प्रसिद्धि मिली. राहुल अपनी सिंगिग के लिए जाने जाते थे लेकिन फिर गुमनामी में खो गए. बिग बॉस 14 के रनरअप रहने वाले राहुल को इस शो से और खतरों के खिलाड़ी से फिर पहचान मिली.




रूबीना दिलैक –


रूबीना भी बिग बॉस 14 से फेमस हुईं. हालांकि इसके पहले वे टीवी शोज और डेली शोप्स में काम करके पब्लिक के बीच में जगह बना चुकी थी लेकिन इन शोज ने उन्हें लाइम लाइट दी.




राखी सावंत –


राखी अपने मुंहफट अंदाज और अपने व्यवहार के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं पर उसे जबरदस्ती की पब्लिसिटी कहा जाता था. बिग बॉस से वे वापस स्क्रीन पर दिखाई दी.


अभिनव शुक्ला –


इस सूची का अगला नाम अभिनव शुक्ला हैं. अभिनव को भी बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट के तौर पर जो पहचान मिली वैसी पहले कभी नहीं मिली थी. इस शो में रूबीना से उनके रिश्ते को लेकर वे ज्यादा चर्चित हुए.


दिव्या अग्रवाल –


दिव्या अग्रवाल इस लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण नाम हैं क्योंकि बिग बॉस ओटीटी में आने के पहले उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे. पर यह शो जीतकर दिव्या टॉक ऑफ द टाउन बन गईं.




नेहा भसीन –


नेहा वैसे तो सिंगर हैं लेकिन अपनी आवाज से ज्यादा पहचान उन्हें बिग बॉस ओटीटी में जाकर मिली. इस शो के माध्यम से ही नेहा को पब्लिक ने ज्यादा पसंद किया.




निक्की तंबोली –


निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 करने के बाद जो पहचान पाई उससे उन्होंने और भी कई शोज बाद में किए. इसके बाद वे कई म्यूजिक वीडियोज में देखी गईं. खतरों के खिलाड़ी भी उनमें से एक है.




राकेश बापत –


राकेश बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद वापस अपनी पहचान बना पाए जो सालों पहले खो गई थी. शो से ज्यादा पब्लिसिटी उन्हें शमिता शेट्टी से रिश्ते के कारण मिली.


यह भी पढ़ें:


‘मर्द की बॉडी’ कहने वाले ट्रोल्स को Taapsee Pannu ने दिया करारा जवाब, कहा – आप सभी का दिल से शुक्रिया 


Kota Factory 2 Review: स्क्रिप्ट और ऐक्टर्स के परफॉर्मेंस से बांधती है वेब सीरीज, जितेंद्र कुमार जीतते हैं दिल