Faisal Shaikh On Bigg Boss: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजल शेख को पिछली बार शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था. फैजल शेख को मिस्टर फैजू के नाम से भी जाना जाता है. वो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. फैजल का अपना एक चैट शो है, इसमें वो पॉपुलर स्टार्स का लॉन्ग ड्राइव के दौरान इंटरव्यू लेते हैं. 


बिग बॉस को लेकर फैजल शेख ने किया खुलासा


हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के साथ बातचीत की. इस दौरान फैजल ने बिग बॉस को लेकर एक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि लास्ट मोमेंट पर बिग बॉस के विनर बदल जाते हैं. उनका ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना है.



फैजू ने कहा- 'रुबीना ऐसा नहीं लगता तुमको कि आजकल का कॉन्सेप्ट थोड़ा चेंज है. आजकल ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस अब पर्सनैलिटी का गेम नहीं रहा है. अब जो डिजर्विंग है वो लास्ट मोमेंट पर आकर नहीं जीत पाता है. और जो नॉन डिजर्विंग है, उसकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा होती है कि वो विनर बन जाता है.' इस पर रुबीना बोलती हैं कि वोट कौन दे रहा है? जनता दे रही हैं ना? तो फिर क्या दिक्कत है. जनता का डिसिजन ही फाइनल है. 


बता दें कि बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आई थी. शो में रुबीना की स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी देखने को मिली थी. रुबीना ने अपनी बेबाक पर्सनैलिटी से सभी को इंप्रेस किया और शो की विनर बनी थीं. शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासा किया था. रुबीना ने बताया था कि वो अभिनव तलाक लेने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को एक चांस दिया और बिग बॉस गए. बिग बॉस के घर में जाने के बाद उनका रिश्ता मजबूत हुआ और आज दोनों बहुत खुश हैं. तीन महीने पहले ही दोनों जुड़वा बेटियों को जन्म दिया.


ये भी पढ़ें- बिग बॉस ओटीटी 3 में Ankita Lokhande के बिना एंट्री लेंगे विक्की जैन? एक्ट्रेस के पति ने भारती सिंह के शो में बताई सच्चाई