Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है. शो 2009 से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. शो में तीन जेनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है. इन दिनों हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वो अभिमन्यू और अक्षरा के रोल में हैं. अब खबरें हैं कि शो में एक बार फिर से लीप लाने की तैयारी चल रही है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा लीप?

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में शो में लीप आ सकता है. साथ ही ये भी खबरें हैं कि लीप के  बाद फहमान खान और तेजस्वी प्रकाश शो में लीड रोल में नजर आ सकते हैं. वो हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ को रिप्लेस करेंगे.

फहमान खान ने किया रिएक्ट

अब फहमान खान ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. हालांकि, एक्टर ने साफ तौर न इंकार किया है और न ही स्वीकार किया है. Telly Bytes से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है. ईमानदारी से बता रहा हूं आपको. मैंने क्या किया है, जैसे ही मैंने धर्मपत्नी खत्म किया मैंने म्यूजिक वीडियो पर काम करना शुरू कर दिया. तो पूरा मेरा ध्यान इसी पर है और मेरे मैंनेजर को भी ये पता है कि इसका पूरा ध्यान वहां पर है. इसको डिस्टर्ब नहीं करता हूं, इसकी रिलीज तक... प्वॉइंट ये है किसी चीज को जोड़ना, एडिट करना करना, जो भी है, जितना भी काम होता है ना पोस्ट प्रोडेक्शन, ये सब बहुत ज्यादा काम होता है. हमें पूरी तरह वहां होना होता है. मैं वहां पूरी तरह था. मैं फिलहाल किसी और चीज पर फोकस नहीं कर रहा हूं. ये ही मेरा फोकस है. ये जब रिलीज होगा तो शायद इसके बाद देखते हैं क्या है.'

बता दें कि फहमान से पहले एक्टर शहीर शेख के भी अप्रोच किए जाने की खबरें थीं. हालांकि, उन्होंने इन खबरों को नकार दिया था. 

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में Ankita Lokhande हैं सबसे महंगी कंटेस्टेंट? पिछले सीजन की इस एक्ट्रेस का भी तोड़ा रिकॉर्ड