Erica Fernandes Commented On Bollywood: टीवी के कई कलाकार ऐसे हैं जिनका अपने करियर को लेकर अगला स्टैप बॉलीवुड होता है. लेकिन कुछ ही कलाकार बॉलीवुड में अपना पैर जमा पाते हैं. मौनी रॉय से लेकर इरफान खान जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि टीवी की नामी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का कहना है कि बॉलीवुड में काफी भेदभाव है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एरिका फर्नांडिज ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए इस बात का खुलासा किया है.


टीवी के लोगों संग होता है भेदभाव: एरिका फर्नांडिज


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर उन्होंने कहा - 'बॉलीवुड में काम करने के लिए आपको किसी एक बड़े समुदाय का हिस्सा होना जरूरी है. या फिर ये जरूरी है कि आप किसी स्टार को जानते हों उनका लिंक आपसे मजबूत हो. बॉलीवुड में अकसर लोग टीवी के लोगों को अलग दृश्टि से देखते आए हैं. ऐसे में हमेशा से ही टीवी के लोगों के साथ भेदभाव होता आया है.'






एकता कपूर के शो पर नजर आ चुकी हैं एरिका  


एक्ट्रेस ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें भी बॉलीवुड में ग्रुपिज्म का सामना किया है. ऐसे टीवी के कई कलाकार हैं जिनका इस मामले में एक ही मत है. बता दें, एरिका फर्नांडिज टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं. कई पॉपुलर शोज में एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी के में एरिका मेन लीड में थीं. वहीं टीवी शो कुछ रंंग प्यार के ऐसे भी में भी वे फैंस की चहेती थीं. अब जल्द ही एक्ट्रेस एक शॉर्ट फिल्म में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग 'द हॉन्टिंग' नाम की शॉर्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. 


ये भी पढ़ें : Bollywood actresses who played negative roles: प्रियंका चोपड़ा से लेकर काजोल तक, बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिनने निभाए नेगेटिव रोल