Elvish Yadav Post: फेमस यूट्यूबर और को 'बिग बॉस ओटीटी 3' के विनर एल्विश यादव इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए. यूट्यूबर ने अपने पॉडकास्ट में ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर एक कमेंट कर दिया था. जिसको लेकर अब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में एल्विश के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एक समन भी जारी किया. जिसके बाद एल्विश ने एक पोस्ट शेयर की और उनके खिलाफ 'नस्लवाद' के आरोपों को झूठ बताया.

एल्विश ने आरोपों को बताया झूठा

दरअसल एल्विश ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और कहा कि, 'मेरे पॉडकास्ट के एक बयान को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट निकालकर मिसलीडिंग तरीके से पेश किया जा रहा है. किसी को निशाना बनाने या अपमानित करने का कभी कोई इरादा नहीं था. मैंने हमेशा सम्मान और समावेशिता में यकीन किया है.

मेरे मन में प्यार के अलावा कुछ नहीं है – एल्विश यादव

एल्विश ने आगे लिखा कि, जो लोग मुझे जानते हैं कि वो ये चीज अच्छे से समझते हैं कि मेरे मन में सभी के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे शब्दों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश करते हुए एक झूठी कहानी गढ़ी जा रही है. ये पूरा मुद्दा नस्लवाद के झूठे आरोपों पर बेस्ड है, जो बिल्कुल भी सच नहीं है. मैंने अपने अगले व्लॉग में क्लैरिफिकेशन भी दियाय मैं हमेशा पॉजिटिविटी के पक्ष में खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा.'

इसी बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को टीवी शो 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) से भी हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

Randhir Kapoor Birthday Bash: ससुर के बर्थडे पर बेटे तैमूर संग पहुंचे सैफ, कैजुअल लुक में दिखीं करीना, देखें तस्वीरें