Naagin 7 Rubina Dilaik: एकता कपूर की नागिन सीरीज खूब हिट रही है. शो में अभी तक मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश, हिना खान जैसी एक्ट्रेसेस नागिन का रोल प्ले कर चुकी हैं. अब नागिन का 7वां सीजन आने वाला है. एकता कपूर ने खुद इसकी अनाउंसमेंट की है. शो में लीड एक्ट्रेस कौन होगा इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. प्रियंका चाहर चौधरी और दिशा परमार जैसी एक्ट्रेस के नाम सामने आ रहे हैं.

रुबीना दिलैक का लुक वायरल

इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो स्नेक नेकपीस पहने दिख रही हैं. रुबीना की ये फोटोज चर्चा में आ गई हैं. रुबीना को स्नेक नेकपीस में पोज देते देख फैंस सोशल मीडिया पर उनके नागिन 7 में काम करने की इच्छा जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नागिन 7 में आ रही हो? वहीं एक यूजर ने लिखा- नागिन 7 रुबीना. इसके कमेंट में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि काश रुबीना दिलैक इस शो में नजर आए. एक यूजर ने लिखा- काश ये सच होता.

बता दें कि रुबीना दिलैक की नागिन 7 में एंट्री को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है. एकता कपूर के जल्द ही नई नागिन की अनाउंसमेंट करने की उम्मीदें हैं.

इस शो में नजर आ रही हैं रुबीना दिलैक  

इन दिनों रुबीना को शो लाफ्टर शेफ्स में देखा जा रहा है. इस शो में उनकी जोड़ी राहुल वैद्य के साथ बनी है. वहीं इस शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, एल्विश यादव, अब्दू रोजिक जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. इस शो को फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी हिट है. 

इसके अलावा रुबीना अपना एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं.

ये भी पढ़ें: 'पैसा आपको साथ काम करवा सकता है', Kapil Sharma और Sunil Grover की लड़ाई पर बोले कॉमेडिन राजीव