Naagin 7 Actress: एकता कपूर का शो नागिन 7 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो की अनाउंसमेंट एकता कपूर ने कर दी है. इसके बाद से ही शो में लीड रोल कौन होगा इसे लेकर कई नाम सामने आए हैं. ईशा मालवीय, प्रियंका चौधरी, रुबीना दिलैक जैसी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे थे. हालांकि, अभी तक किसी भी एक्ट्रेस के नाम पर मुहर नहीं लगी है. अब सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
रुबीना दिलैक का हुआ लुक टेस्ट?
ये वीडियो लाफ्टर शेफ के सेट का है. इस वीडियो में अभिषेक ने कहा- रुबीना जी नागिन फाइनल हो गई हैं. वो नागिन कर रही हैं. उनका लुक टेस्ट हो गया है. और मैं नागिन में मेल लीड हूं. तो राहुल वैद्य कहते हैं कि वो नागिन कर रही हैं या नागिन हैं. तो अभिषेक कहते हैं- यार ऐसे मत बोले रुबीना जी को. अभिषेक कहते हैं मैं नेवला हूं. मैं खा जाऊंगा. फिर रुबीना कहती हैं- मैं नागिन नहीं कर रही हूं. पूछ क्या कर रही हूं. तो अभिषेक पूछते हैं क्या कर रही हो. तो रुबीना कहती हैं- पिंक पैंथर.
बता दें कि एकता कपूर का नागिन पॉपुलर शो है. शो के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं. सारे सीजन को फैंस ने भर भरकर प्यार दिया. शो में अब तक मौनी रॉय, हिना खान, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई जैसी एक्ट्रेसेस ने नागिन के रोल किए थे. पहले सीजन में मौनी रॉय नजर आई थीं. वो इस रोल से इतनी हिट हो गई थीं कि उन्हें दूसरे सीजन में भी कास्ट किया गया. इसके बाद तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति को कास्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: 'एल2: एम्पुरान' से 'सिकंदर' को नहीं होगा कोई नुकसान, आज का कलेक्शन है सबूत