Ekta Kapoor New Show: एकता कपूर अपने शोज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अब वो नए शोज पर काम कर रही हैं. एक तरफ उनके नागिन 7 को लेकर जबरदस्त खबरें हैं. वहीं उनका एक और शो खबरों में आ गया है. खबरें हैं कि इस शो का नाम 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' होगा. शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में होंगे. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है.
हर्षद और शिवांगी का रोमांस
प्रोमो वीडियो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा दोनों शॉपिंग करते दिख रहे हैं. हर्षद शिवांगी के लिए एक ड्रेस पसंद करते हैं. फिर शिवांगी उस ड्रेस को मिरर में देखती हैं. दोनों एक-दूसरे को देख शर्माते हैं. शिवांगी और हर्षद की कैमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही हैं.
शो में शिवांगी को कुर्ता पहने और हाई पोनी बनाए देखा गया. इस दौरान वो मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने चश्मा भी लगाया था. उनका लुक देखने के बाद लग रहा है कि हर्षद और शिवांगी पति और पत्नी का रोल निभा रहे हैं. वहीं शो में हर्षद का कूल लुक उन्हें हैंडसम बना रहा है. शिवांगी को देखकर मुस्कुराना और शर्माना, उनकी अदा पर फीमेल फैंस फिदा हो रही हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
शिवांगी और हर्षद की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. दोनों को स्क्रीन पर साथ देखना उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. एक यूजर ने लिखा- एक और मास्टरपीस, हर्षद और शिवांगी ने आग लगा दी. फैंस बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो ये शो देखने वाले हैं.
बता दें कि शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ने इससे पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया था. शिवांगी हर्षद की सास के रोल में थीं. हर्षद की शादी शिवांगी (नायरा) की बेटी अक्षरा से हुई थी. हालांकि, जब शो में हर्षद की एंट्री हुई थी तो शिवांगी उस वक्त तक शो छोड़ चुकी थीं.