Jasmin Bhasin Casting Couch Experience: टीवी और बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए एक्ट्रेसेस को काफी उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. स्ट्रगल के दौर में कई बार वो कास्टिंग काउच का भी शिकार होती हैं. इसपर कई पॉपुलर अभिनेत्रियों ने खुलकर बात भी की है. कुछ वक्त पहले अली गोनी की गर्लफ्रेंड और छोटे पर्दे की फेमस हसीना जैस्मिन भसीन ने भी उनके साथ हुई एक खौफनाक घटना का जिक्र किया था. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा था....

जैस्मिन से डायरेक्टर ने की थी गंदी डिमांड

जूम को दिए एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो मेरे करियर का शुरुआती दौर था और मुझे इंडस्ट्री में काम चाहिए था. ऐसे में जहां भी मुझे पता चलता, मैं ऑडिशन के लिए चली जाती थी. इसी दौरान मेरी बात एक डायरेक्टर से हुई और उन्होंने मुझे मीटिंग के लिए बुलाया. जब मैं वहां पहुंची तो उन्होंने मुझसे बात करना शुरू किया. लेकिन उनकी बातें काफी अजीब सी थी. जो मैं समझ नहीं पा रही थी.

डायरेक्टर की इस बात पर फूट-फूटकर रोई थीं जैस्मिन

जैस्मिन ने आगे बताया कि, कुछ ही देर के बाद उस डायरेक्ट ने मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा. क्योंकि वो मुझे बिकिनी में देखना चाहते थे. उन्होंने ये भी पूछा था कि आप हीरोइन बनने के लिए किस हद तक जा सकती हो?” उनकी इस बात ने मुझे डरा दिया और मैं वहां से भाग निकली. इस घटना के बाद घर आकर मैं बहुत ज्यादा रोई थी.

मुस्लिम एक्टर को डेट कर रही हैं जैस्मिन

जैस्मिन ने कहा, “ इसके बाद मुझे समझ आ गया कि लड़कियों को अपनी शर्तों पर काम करना आना चाहिए और किसी अनजान पर भरोसा नहीं करना चाहिए.” जैस्मिन इन दिनों अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस मुस्लिम एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों हाल ही में लिवइन में रहने लगे. इसको लेकर वो ट्रोल भी होती रहती हैं. हालांकि कुछ लोग दोनों की जोड़ी पर प्यार भी लुटाते हैं.

ये भी पढ़ें -

‘वो मेरे हिप्स पर मारते..’, इस दिग्गज एक्ट्रेस संग सेट पर अजीब हरकतें करते थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस ने खोला राज