Ektaa Kapoor Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर पहुंचीं. एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस यात्रा की कुछ झलकियां शेयर की हैं. वो अपनी यात्रा के दौरान अपने समय का भरपूर एंजॉय करती नजर आईं.
महाकुंभ पहुंची एकता कपूर
एकता ने जो वीडियो शेयर किया उसमें टीवीएफ के संस्थापक अरुणभ कुमार भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एकता ने संगम नदी में डुबकी लगाने के बाद की झलक शेयर की. वो बोट राइड भी एंजॉय करती नजर आईं. उन्होंने पक्षियों को दाना भी दिया. एकता ने अपने साथ के लोगों के साथ वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- महाकुंभ. वो मंदिर भी गईं. उन्होंने माथे पर चंदन लगाए फोटो भी शेयर की.
बता दें कि एकता कपूर इन दिनों शो नागिन 7 को लेकर चर्चा में हैं. ये शो जल्द ही शुरू होने वाला है. शो में लीड एक्ट्रेस कौन होगी इसे लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं.
दूसरी तरफ, एकता कपूर के प्रोडक्शन वेंचर, "द साबरमती रिपोर्ट" को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं से प्रशंसा मिली थी. पीएम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ. मैं फिल्म के निर्माताओं को उनके प्रयास के लिए बधाई देता हूं."
पीएम का आभार व्यक्त करते हुए एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ये बहुत गर्व की बात है. आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद. हम बहुत आभारी हैं."
मालूम हो कि द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये प्रोजेक्ट साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है.