मुंबई: अपने डांसिंग स्टेप से शोसल मीडिया पर रातों रात फेमस हुए प्रोशसर संजीव श्रीवास्तव हाल ही में सलमान खान के शो 'दम का दम' के सेट पर नजर आए. इस शो में उन्होंने उसी फेमस सॉन्ग आप के आ जाने से पर जम कर ठुमके लगाए. शो के नए प्रोमो में संजीव सलमान के डांस करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं सलमान उन्हें चियर कर रहे हैं.

मगर आपको बता दें विदिशा, मध्य प्रदेश के रहने वाले डांसिग अंकल ने अपनी एक ट्रेजिक आपबीती सलमान के सेट पर सुनाई. बीते साल संजीव ने अपने छोटे भाई को ट्रेन हादसे में खो दिया. उन्होंने बतया कि उनकी मां इस हादसे के बाद कभी नहीं मुस्कुराई हैं. जब से संजीव के छोटे भाई का निधन हुआ है उनकी मां घर के बाहर तक नहीं आई हैं.

मगर संजीव का वीडियो वायरल हो जाने के बाद अब परिस्थिति थोड़ी बदल गई है. जब से संजीव का वीडियो वायरल हुआ तब से उनके घर मीडिया वालों का तांता लगा है. उनके फैंस उनसे इंटरव्यू लेने आते रहते हैं. संवीज की मां ने भी उनकी वीडियो को देख कर काफी हंसी और मुस्कुराईं. इसे देख कर संजीव को काफी खुशी महसूस हुई है.

संजीव, दिल से डांसर होने के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. संजीव के दो बेटे हैं. वह सलमान खान के शो पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए थे. संजीव ने ट्विटर पर शो की चंद तस्वीरों को शेयर किया है. उन्होंने सलमान खान के साथ मुलाकात के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करके सलमान को इस शो बधाई दी. संजीव ने लिखा, '' दस का दम के सेट पर मैं और मेरी फैमिली सलमान खान के साथ''

अपनी भतीजी की शादी में डांस करने के दौरान वायरल हुए संजीव के वीडियो से आज पूरी दुनिया उन्हें पहचानने लगी है. देश विदेश से आ रही वीडियो लोग संजीव के स्टेप को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.