दृष्टि धामी जल्द ही बॉलीवुड में रखने जा रही हैं कदम
ABP News Bureau | 20 Dec 2016 11:58 AM (IST)
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. 'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक दृष्टि धामी फिल्म 'द चंगे' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. रिपोर्ट की मानें तो दृष्टि की आने वाली फिल्म एक शॉर्ट फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म 'द चंगे' नोटबंदी के विषय पर आधारित होगी. इस फिल्म के जरिए लोगों को नोटबंदी से जुड़े मसलों पर जागरूक करने की कोशिश की जाएगी. 20 मिनट की इस फिल्म को आरती पूरी प्रोड्यूस कर रही हैं. इसके पहले आरती पूरी और दृष्टि धामी को कलर्स के सीरियल ‘मधुबाला एक इश्क एक जुनून’ में साथ देखा जा चुका है. इस सीरियल में आरती पूरी और दृष्टि धामी बहनों के किरदार में थीं. इन दिनों दृष्टि स्टार प्लस के सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में 'नेहा' का किरदार निभा रही हैं.