टीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान आज दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड लेकर आएंगे. इस बार भी सलमान 'वीकेंड का वार' एपिसोड में घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब लेते हुए दिखाई देने. इसके साथ ही सलमान खान यह भी एलान करेंगे कि नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से घर से बाहर कौन जाएगा.
बिग बॉस ने पिछले हफ्ते शो में ट्विस्ट लाते हुए कालकोठरी की सजा पाने वाले करणवीर और निर्मल-रोमिल की जोड़ी को इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया था. इसके बाद इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया में दीपिका और कृति रोशमी की जोड़ी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है मेकर्स इस सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाने जा रहे हैं. इस ट्विस्ट में आज घर से सबसे कम वोट पाने वाली दो जोड़ियों को बाहर करेंगे. बता दें कि सबसे पहले कृति-रोशमी की जोड़ी को घर से बाहर भेजा जाएगा. लेकिन इसके बाद ट्विस्ट लाते हुए रोमिल-निर्मल की जोड़ी को भी सलमान खान घर से बाहर बुला लेंगे.
Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में इस जोड़ी की हुई घर से छुट्टी
वैसे तो मेकर्स ने पहले यह तय किया था कि रोमिल-निर्मल की जोड़ी को भी घर से बाहर कर दिया जाए. लेकिन सलमान खान दोनों को स्टेज पर बुलाकर एक और ट्विस्ट लेकर आएंगे. इस ट्विस्ट में सलमान खान रोमिल-निर्मल को यह मौका देंगे उन दोनों में से एक कंटेस्टेंट आपसी सहमति से बिग बॉस के घर में ठहर सकता है. सलमान खान की यह बात सुनने के बाद निर्मल घर से बाहर जाने का फैसला करेंगे और रोमिल बेहतर खेलने के चलते घर में बच जाएगा.
बात पिछले हफ्ते की करें तो सलमान खान ने एलान किया था कि पहली बार सीजन के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में किसी को घर से बाहर नहीं किया जा रहा. लेकिन लगता है कि मेकर्स ने इस हफ्ते पहले से ही डबल धमाका करने की तैयारी कर ली थी. बिग बॉस से जुड़ी हुई पल पल की अपडेट पाने के लिए बन रहिए abpnews.in के साथ.