नई दिल्ली: मशहूर टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' का खिताब अपने नाम किया था. हाल ही में अपने पति के साथ शादी की सालगिरह मनाकार लौटी दिव्यांका त्रिपाठी के नाम एक और बड़ा अवॉर्ड दर्ज हो गया है. जी हां, दिव्यांका इंटरटेनमेंट के फील्ड में मोस्ट एडमायर लीडर के तौर पर चुनी गई हैं. दिव्यांका को यह खिताब हेराल्ड ग्लोबल की तरफ से दिया गया है.


मोस्ट एडमायर लीडर का खिताब जीतने के बाद दिव्यांका ने अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''जब आपको इंटरटेनमेंट के फील्ड में 'मोस्ट एडमायर लीडर' के खिताब के साथ नवाजा जाता है.''


 


दिव्यांका के साथ नच बलिए 8 के जज रह चुके टेरेंस लुईस को भी इसी खिताब के साथ नवाजा गया है. दिव्यांका ने टेरेंस के साथ भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है.

 



आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर दिव्यांका त्रिपाठी को पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें के जरिए पहचान मिली है. दिव्यांका इस सीरियल में इशी मां उर्फ इशिता का किरदार निभा रही हैं और उनके इस किरदार को फैंस ने बेहद ही पसंद किया है.