स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' से घर घर में लोकप्रिय हुई इशिमा यानि की दिव्यंका त्रिपाठी जल्द ही छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाली हैं. जी हां आपने सही सुना दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन उनका ये डेब्यू शो के होस्ट के रूप में होगा. दिव्यंका 'द वॉइस इंडिया' में शो की मेजबानी करती नजर आएंगी.
'द वॉइस इंडिया' के पहले दो सीज़न & TV पर प्रसारित हुए थे और ये दोनों सीजन काफी लोकप्रिय भी रहे थे. इस बार इस शो को स्टार प्लस पर शिफ्ट कर दिया गया है. इस शो के तीसरे सीजन को हिट करवाने के लिए शो के निर्माता हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
इस नए शो में जल्द 'विषकन्या' के रोल में नजर आयेंगी आम्रपाली गुप्ता
बता दें कि इस शो के साथ दिव्यंका के अलावा कनिका चौधरी भी मेंटर के रूप अपना डेब्यू कर रही हैं. इस शो में ए आर रहमान सुपर जज की भूमिका में दिखेंगे. उनके अलावा अदनान सामी, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर और कनिका कपूर मेंटर के रूप नजर आयेंगे.
यह भी देखें: