नई दिल्ली: मशहूर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी का नवरात्रों में नया अवतार देखने को मिला. दिव्यांका और उनके पति विवेक दहिया इंदौर में अपने फैंस के साथ गरबा करते नजर आए. दिव्यांका और विवेक के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं.


स्टार एक्ट्रेस दिव्यांका इस खास मौके पर पिंक कलर का लंहगा पहने हुए नज़र आ रही थीं. दिव्यांका और विवेक ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के गाने 'उड़ी उड़ी जाए' पर डांस किया है.


 


खास बात यह रही कि विवेक ने ये गाना अपनी पत्नी दिव्यांका और फैंस को डेडीकेट किया. इसके बाद में स्टार कपल ने टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' का टाइटल ट्रैक भी गाना गाया.

 



बता दें कि हाल ही में दिव्यांका की मौत की झूठी खबर वायरल हो गई थी जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई थीं. इस अफवाह की वजह से उन्हें उनके घर और दोस्तों के पास से काफी फोन आने लगे थे और इसके बाद दिव्यांका ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिये बताया कि ये सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं.


 


बता दें कि दिव्यांका और विवेक मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' के विनर भी रहे हैं.