Divyanka Tripathi On Casting Couch: टीवी की टॉप एक्ट्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की गिनती होती है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसी चीज को झेलना पड़ा था. कुछ वक्त पहले ही दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें किस तरीके से बड़ा ब्रेक देने का झांसा दिया था. दिव्यांका ने ये भी बताया था कि उन्हें तो करियर बर्बाद करने तक की धमकी दे दी गई थी. दिव्यांका त्रिपाठी ने उस इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की. दिव्यांका (Divyanka) ने बात करते हुए कहा कि करियर की शुरुआती दौर में ऐसा होता है कि लोग आपका फायदा उठाने की बहुत कोशिश करते हैं. दिव्यांका ने कहा कि जब आपका एक शो खत्म हो जाता है, तो वो स्ट्रगल फिर से शुरू हो जाता है.


दिव्यांका (Divyanka) ने बताया एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे. उस दौरन मुझे ईएमआई और बिल बिल वगैरा भी भरनी होती थी, तो ऐसे में बहुत ही ज्यादा प्रेशर हुआ करता था. उसी दौरान एक ऑफर मिला, जिसमें कहा गया कि अगर आप इस डायरेक्टर के साथ रहोगी तो आगे बहुत बड़ा ब्रेक मिल जाएगा.  लेकिन जब दिव्यांका (Divyanka Tripathi) ने पूछा कि मैं ही क्यों? तो एक्ट्रेस को कहा गया कि बहुत ही ज्यादा बुद्धिमान हो, साथ ही ये और वो कई तरफ की बातें की गईं. दिव्यांका ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये सब #MeToo मूमेंट से पहले हुआ था.






ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan: करण जौहर के चैट शो में भाई अर्जुन कपूर संग पहुंचेंगी सोनम कपूर, प्रोमो में दिखी भाई-बहन की जबरदस्त केमिस्ट्री


दिव्यांका (Divyanka) ने ये भी कहा कि इस तरह के ऑफर देने वाले लोग आपको ऐसे कंविंस करने कि कोशिश करते हैं कि हर कोई इंडस्ट्री में यही सब कर रहा है. इस तरह से कोई भी उनके जाल में फंस जाता है. अगर आप ये सब नहीं करते हैं तो इंडस्ट्री में कहीं ना कहीं पीछे रह जाते हैं. दिव्यांका ने ये भी कहा कि अगर उनकी बात ना मानों तो इस हद तक पहुंच जाते हैं कि आपका करियर भी बर्बाद कर सकते हैं. लेकिन दिव्यांका (Divyanka Tripathi) के अनुसार वो इन सब बातों को मजाक में लिया करती थीं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि ये सब बकवास है. क्योंकि अगर आपको आपकी पहली नौकरी टैलेंट के बेस्ड पर मिली है, तो आगे भी इसी तरह मिलेगी.


ये भी पढ़ें:- जब Vicky Kaushal के पिता ने कैंसर से लड़ते हुए जान तक देने का कर लिया था फैसला, सालों बाद बयां किया दर्द