Divyanka Triapthi Struggle: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की गितनी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है. अभी तक वो कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. भोपाल से निकल कर आज दिव्यांका जिस मुकाम पर पहुंच गई हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत और स्ट्रगल की है. दिव्यांका (Divyanka) की लाइफ में स्ट्रगल के दौरान एक ऐसा वक्त तक आ गया था, जब उन्हें अपनी जूलरी तक बेचनी पड़ गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका ने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खुलकर बात की थी. दिव्यांका ने कहा था कि जब आपका एक शो खत्म होता है तो फिर से स्ट्रगल शुरू हो जाता है.


एक वक्त ऐसा भी आया था मेरी लाइफ में जब पैसे नहीं थए मेरे पास, लेकिन बिल और ईएमआई तो भरनी ही थीं. उसके अलावा और भी कई बड़ी जिम्मेदारियां थीं. इस तरह का दौर कभी भी सुखद एहसास लेकर नहीं आता है. बस आपको एक बात याद रहनी चाहिए कि कभी भी आप स्थायी नहीं रह सकते. अपनी उम्मीदें हमेशा ही आपको ऊंची रखनी होती है और लगातार कोशिश करनी होती है. सर्वाइवल में इस चीज ने काफी मदद की है मेरी. दिव्यांका ने इस दौरान बताया कि उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब सिर्फ सर्वाइवल पर ध्यान देना था.


ये भी पढ़ें:- Cuttputlli Motion Poster: 'कठपुतली' ट्रेलर का इंतजार कल होगा खत्म, खाकी वर्दी में माइंड गेम खेलते दिखे अक्षय कुमार


एक महीने का राशन निकालने के लिए दिव्यांका ने किया स्ट्रगल


उस वक्त सिर्फ ऐसा लगता था कि किसी तरह से मुझे काम मिल जाए 2000रुपये, 5000 रुपये कुछ भी चलेगा. इतना हो जाए कम से कम जिससे एक महीने का राशन निकल जाए. एक कुत्ता भी था उस वक्त मेरे पास. उसके लिए खाना खरीदना और बिल चुकाना ये सब मेरे डेली स्ट्रगल में शामिल हो गए थे. ऐसे वक्त में फिर आप खुद लोगों के पास जाकर कहते हो कि काम दो मुझे प्लीज. रोल छोटा भी हो तो चलेगा.


दिव्यांका करती थीं टूथपेस्ट के डिब्बे इकट्ठे


फाइनेंशियल स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए दिव्यांका ने कहा कि एक रुपये बचाने के लिए वो टूथपेस्ट का डब्बा इकट्ठा करती थीं. दिव्यांका (Divyanka) को ऐसा लगता था कि इसका कम से कम एक रुपया तो आएगा. दिव्यांका (Divyanka) ने कहा कि वो इसे संभाल कर रखा करती थीं और बेचकर पैसे कमाती थीं. पैसा कमाने के लिए आफको तरीका ढूंढना होता है. दिमाग से काम लेना होता है आपको.


ये भी पढ़ें:- Arjun Kapoor ने खुद को बताया अंडररेटेड एक्टर, कहा- 'मेरे काम पर मुझे कम आंका जाता..'