टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को इमोशनल श्रद्धांजलि दी है.टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,'इंडियन सिनेमा का एक महत्वपूर्ण अध्याय शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया.'

Continues below advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी ने धर्मेंद्र के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार ही नहीं बल्कि बेहद ही प्रभावशाली व्यक्तित्व थे, जिनकी कमी आने वाली पीढ़ियों तक महसूस की जाएगी.दिव्यांका आगे बता करते हुए कहा कि धर्मेंद्र की छाप सिर्फ उनके फिल्मी करियर तक सीमित नहीं थी.

इस कमी को भर पाना मुश्किल है

Continues below advertisement

उनका मानना है कि धर्मेंद्र लोगों की जिंदगी पर भी गहरा प्रभाव डालते थे-वे गर्मजोशी और ताकत का प्रतीक थे. उनकी मौत एक ऐसे दौर का शांत लेकिन गहरा अंत है, जिसने लोगों के दिलों को लंबे समय तक छुआ.दिव्यांका ने कहा कि धर्मेंद्र का योगदान बॉलीवुड की संरचना को आकार देने वाला था और उनका जाना एक ऐसी कमी छोड़ गया है जिसे भरना बेहद मुश्किल है.

दिव्यांका ने कहा,'धर्मेंद्र जी सिर्फ एक आइकॉन नहीं थे, वे ऐसी दुर्लभ शख्सियत थे जिनसे आप बिना मिले भी जुड़ाव महसूस कर सकते थे.'दिव्यांका ने कहा कि धर्मेंद्र का प्रभाव सिर्फ उनकी फिल्मी उपलब्धियों तक सीमित नहीं था. उनका कहना था कि उन्होंने अपनी गर्मजोशी और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व से लोगों के जीवन को गहराई से छुआ.

एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे कलाकार बहुत कम होते हैं जिनकी पीढ़ियों तक सराहना होती है. 1960 के दशक से लेकर आज तक दर्शकों को जोड़कर रखने की उनकी क्षमता उन्हें वाकई एक अनोखा इंसान बनाती है. सिर्फ दिव्यांका त्रिपाठी ही नहीं बल्कि टीवी जगत के और भी कलाकारों ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जाहिर किया है. कपिल शर्मा ने तो इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी धर्मेंद्र को इमोशनल श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें:-धर्मेंद्र की जवानी की 10 तस्वीरें, हैंडसम हीरो को देख दिलीप कुमार भी जलते थे